उत्तराखंड में देर रात 5.2 तीव्रता का भूकंप, दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत में लगे झटके

नई दिल्ली. उत्तराखंड में गुरुवार रात आए भूकंप ने दिल्ली-एनसीआर सहित उत्तर भारत के कई राज्यों को हिलाकर रख दिया.

गुरुवार रात करीब 10 बजाकर 20 पर आए इस भूकंप का केंद्र राजधानी दिल्ली से करीब 600 किलोमीटर उत्तराखंड के धारचूला में था.

यह इलाका भारत-नेपाल सीमा पर स्थित है. इसके चलते पड़ोसी देश नेपाल में भी झटके महसूस किए गए.

भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.2 मापी गई है. भूकंप का केंद्र जमीन से 36.5 किलोमीटर अंदर था.

भूकंप के झटके सबसे ज्यादा उत्तराखंड के श्रीनगर, चमोली, चंपावत, अल्मोड़ा और बागेश्वर में महसूस किए गए.

उत्तराखंड के बागेश्वर, चमोली समेत कुमाऊं और गढ़वाल में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. बागेश्वर में लगभग 10.19 बजे भूकम्प महसूस किया गया.

भूकंप के बाद लोग दहशत के मारे अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए. फिलहाल जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है.

Comments

comments

LEAVE A REPLY