शीघ्र विवाह एवं सुखी विवाहित जीवन के लिए उपाय

marriage-astro-tips
शीघ्र विवाह के उपाय

हमेशा अपने से बड़े व्यक्तियों और बुज़ुर्गों का सम्मान करें.

जब भी आप स्नान करें तो उसमें थोड़ा सा हल्दी पाउडर मिला लें.

अगर हो सके तो अपने घर पर एक खरगोश पालें और हर बुधवार को उसे हरी घास खाने को दें.

नव-विवाहित व्यक्ति के पुराने वस्त्रों का उपयोग करें.

देवगुरु बृहस्पति का पूजन करें.

जब कभी भी आप के माता-पिता आपके लिए वर देखने जाएं उस दिन लाल वस्त्र धारण करें और उनके वापिस लौटने तक अपने बाल खुले रखें.

रात को सोने से पूर्व अपने सिर के पास आठ खजूर और प्रातःकाल उसे चलते पानी में बहा दें.

शनिवार की रात्रि चौराहे पर नया बंद ताला चाभी के साथ रख आयें.

सुखी विवाहित जीवन के लिए उपाय

अपने जीवन साथी को कम आय के लिए कभी भी ताने न मारें.

प्रतिदिन प्रातः केले और पीपल के पेड़ का पूजन करें.

हमेशा अपना मासिक वेतन अपनी पत्नी को दें और उससे कह दें कि इसका उपयोग करने से पहले एक बार इसे तिजोरी में रख ले.

अपनी पत्नी का सम्मान सदैव ‘लक्ष्मी’ की भाँति ही करें.

Comments

comments

LEAVE A REPLY