नमक को कभी भी खुले बर्तन में न रखे.
प्रतिदिन पीपल की जड़ में जल डालें.
अपने घर के प्रत्येक दरवाज़े के कब्ज़े में तेल लगाये ताकि उनमें से ‘चू चू’ की आवाज़ ना आये.
भोजन तैयार करते समय पहली रोटी गाय के लिए और आखिरी रोटी कुत्ते के लिए निकले.
जब भी अपनी बहन या बुआ को घर पर आमंत्रित करें तो उसे खाली हाथ न भेजें.
जब भी घर का फ़र्श साफ़ करें तो उसमे थोड़ा सा नमक मिला लें.
धन के ठहराव के लिए उपाय
नोटों की गिनती कभी भी उँगलियों पर थूक लगा कर न करें. स्वास्थ और स्वच्छता के अनुसार भी यह ठीक नहीं. इससे नोट जल्दी खराब होते हैं और उसकी उम्र कम हो जाती है.
कभी भी सूर्यास्त के बाद घर में झाड़ू न लगाएं.
बुधवार के दिन किसी भी किन्नर को हैसियत दान दे कर उससे कुछ पैसे वापिस ले लें.
बुधवार को किसी को भी पैसे उधार न दें.