पटियाला. पंजाब के पटियाला की नाभा जेल पर आज 10 अज्ञात बंदूकधारियों ने हमला किया.
जेल पर 10 हथियारबंद अपराधियों ने हमला किया और खलिस्तान लिबरेशन फोर्स के एक आतंकी समेत 5 अपराधियों को लेकर फरार हो गए हैं.
फरार आतंकी का नाम हरमिंदर सिंह मिंटू है. इस घटना के बाद इलाके में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़, रविवार सुबह पुलिस की वर्दी में आए 10 हथियारबंद अपराधियों ने नाभा जेल में करीब 100 राउंड फायरिंग की.
इसी बीच हरमिंदर मिंटू के साथ गुरप्रीत सिंह, विक्की गोंडर, नितिन देओल, विक्रमजीत सिंह विक्की फरार हो गए. पुलिस और सेना मौके पर पहुंच गई है और मामले की जांच कर रही है.
पंजाब पुलिस ने हरमिंदर को 2014 में गिरफ्तार किया था. मिंटू को 2008 में डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम पर हमले और हलवाड़ा एयरफोर्स स्टेशन पर हमले समेत कई आतंकी घटनाओं के लिए ज़िम्मेदार माना जाता है.