लाखों शिकारी आये और चले गए, आज जंगल में कोई शेर पुराना आया है

PM Modi Demonetization
PM Modi Demonetization

आज एक ATM मे पैसा डालने वाले कर्मचारी से मिलना हुआ, यूँही बात बात में पता चला कि ATM में पैसा डालने की वजह से पिछले तीन दिन से घर नहीं जा सका है.

शिष्टाचार में जब उसको चाय पीने को बोला तो उसका जवाब सुनके हृदय गर्व से चौड़ा हो गया; इसलिए उसने जो जवाब दिया वो ही लिख रहा हूँ.

उसका जवाब था … “सर काम तो सालों से कर रहे हैं पर पहली बार लग रहा है हम भी देश के लिए कुछ कर सकते हैं।अभी एक जगह और पैसा डालना है चाय कभी और पी लेंगे सर…

मान गए मोदी जी…

दिल की शमां जलाकर एक परवाना आया है,
देश के लिए जीने एक दीवाना आया है,
लाखों शिकारी आये और चले गए,
आज जंगल में कोई शेर पुराना आया है

– सोशल मीडिया से

Comments

comments

LEAVE A REPLY