बग़दाद. इराक में राजधानी बग़दाद के निकट हुए ट्रक बम धमाके में क़रीब 100 लोगों की मौत हो गई है. अधिकारियों के मुताबिक मारे गए लोगों में ज़्यादातर ईरान के शिया तीर्थयात्री थे.
धमाका बग़दाद से क़रीब सौ किलोमीटर दक्षिण अल हिला के क़रीब एक पेट्रोल स्टेशन और रेस्त्रां के पास हुआ. इस हमले की जिम्मेदारी इस्लामिक आतंकी संगठन आईएसआईएस ने ली है.
धमाके की चपेट में आए लोग कर्बला शहर में इमाम हुसैन की मौत के 40वें दिन होनेवाली तीर्थयात्रा से लौट रहे थे और पेट्रोल स्टेशन और रेस्त्रां के पास जमा थे.
गौरतलब है कि इससे पहले 2016 के जुलाई में भी इस्लामिक स्टेट ने बगदाद में दो बड़े हमले किए थे.
4 जुलाई को बगदाद के कराड के विस्फोटक से लदे पिकअप ट्रक को सुसाइड बॉम्बर ने उड़ा दिया.
इसी दिन उत्तरी शाब इलाके में भी बम विस्फोट हुआ था. इन हमलों में 200 से ज्यादा लोग मारे गए थे.
इस्लामिक स्टेट ने अपनी न्यूज़ एजेंसी अमाक़ के ज़रिए दावा किया है 200 लोग मारे गए हैं और कई ज़ख्मी हुए हैं.
हमले में ईरान के शिया तीर्थयात्रियों से भरी बस को शोमाली गांव के पास निशाना बनाया गया है.
एक सुरक्षा अधिकारी के मुताबिक़ हमले के वक्त शोमाली के पेट्रोल स्टेशन पर श्रद्धालुओं से भरी कम से कम 7 बसें खड़ी थीं.
अधिकारी ने कहा कि ये श्रद्धालु कर्बला से लौट रहे थे. बसों में ज्यादातर ईरान, बहरीन और इराक के श्रद्धालु थे.