आओ हाथ बढ़ाएं और ज़रुरतमंदों को ठण्ड से बचाएं

yuva-morcha

मध्यप्रदेश के धार जिले के युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने समाज की मूलभूत वस्तुओं से वंचित लोगों के लिए एक पहल शरू की है.

संस्था ने समस्त नगर वासियों से घर घर जाकर पुराने कपड़े एकत्रित किये हैं. ताकि गरीब बच्चों, वृद्धों और महिलाओं को ठण्ड की मार से बचाया जा सके.

संस्था को अपेक्षा से कई गुना मदद मिली करीब 2 ट्रक कपड़े स्वेटर हैं. अब वे उन्हें सभी जरूरतमंदों को झुग्गी बस्तियों में जाकर बाँट रहे हैं. और उन्होंने इसके लिए एक कार्यालय भी खोला है.

संस्था के युवा कार्यकर्ता के अनुसार संस्था में कोई भी आकर कपड़े दान कर सकता है या ले जा सकता है. अगर आप में से कोई उसी शहर में या उसके आसपास रहते हैं तो इस पुण्य कार्य में सहयोग करें.

गोपाल राठौड़
भारतीय जनता युवा मोर्चा धार (म.प्र)

संपर्क नंबर – 9827222252, 9424043852

Comments

comments

LEAVE A REPLY