‘कदम वापस खींचना मोदी जी के खून में नहीं’, नोटबंदी के विरोध पर बोले वेंकैया

file photo

नई दिल्ली. केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू ने साफ़ शब्दों में ऐलान किया है कि नोटबंदी का फैसला वापस लेने का सवाल ही नहीं है.

इतना ही नहीं वेंकैया ने यह भी कहा कि कदम वापस खींचना मोदी जी के खून में नहीं है. नोटंबदी पर फैसला वापस नहीं लिया जाएगा.

दिल्ली देहात किसान मजदूर महापंचायत को संबोधित करते हुए नायडू ने विपक्षी पार्टियों पर आरोप लगाया कि वह हंगामा खड़ा कर बहस से भाग रही हैं.

उड़ी आतंकवादी हमले के शहीदों की तुलना नोटबंदी के फैसले के बाद हुई मौतों से करने के लिए विपक्षी नेताओं पर बरसते हुए नायडू ने कहा, ‘यह शर्मनाक है. बहुत दुर्भाग्यपूर्ण. वे मुद्दे का राजनीतिकरण कर रहे हैं.’

उन्होंने कहा कि मोदी का विरोध करना और उन पर आरोप लगाना आज फैशन हो गया है.

रैली के दौरान वेंकैया ने कहा कि पीएम का लक्ष्य जल्द से जल्द देश में जैम (JAM) लाना है, यानी जनधन, आधार और मोबाइल.

उन्होंने कहा, मोदी जी का लक्ष्य कैशलेस इकोनॉमी लाना है, जिसमें आपको सीधे किसी को कोई रुपया नहीं देना होगा.

केंद्रीय मंत्री ने कहा, प्रधानमंत्री ने पहले विदेश से ब्लैक मनी लाने की कोशिश की और अब वो देश में मौजूद ब्लैक मनी को सामने ला रहे हैं.

नायडू बोले, मैं ये देखकर हैरान हूं कि किस तरह से अपोजिशन हमारे खिलाफ एक हो गया, लेकिन पूरा देश हमारे साथ है.

उन्होंने कहा, नोटबंदी के फैसले पर विपक्ष देश का मूड भांपने में फेल हो गया. उन्होंने कहा, विपक्ष संसद नहीं चलने दे रहा है, चर्चा नहीं कर रहा है, इसकी जगह पर वो केवल सरकार पर आरोप लगा रहा है.

Comments

comments

LEAVE A REPLY