शहीद जवान के शव के साथ बर्बरता, आतंकियों से मुठभेड़ में तीन जवान शहीद

श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर हमले के बाद आतंकियों ने कायराना हरकत की है. खबर है कि आतंकियों ने शहीद जवान के शव के साथ बर्बरता की है.

माछिल में भारतीय जवानों की आतंकियों के साथ मुठभेड़ हुई है. इस मुठभेड़ में तीन जवान शहीद हो गए हैं.

आतंकियों ने शहीद जवान का शव क्षत-विक्षत कर दिया है. सेना ने इस पूरे मसले की जानकारी रक्षा मंत्री मनोहर पर्रीकर को दी है.

सेना अधिकारियों ने कहा है कि आतंकियों की इस कायराना हरकत का मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा.

अक्टूबर में भी एलओसी के पास माछिल में आतंकियों ने सेना के जवान पर फायरिंग की थी.

हमले में सेना का जवान शहीद हो गया था. आतंकियों ने शहीद जवान के शव के साथ भी बर्बरता की और उसे क्षत-विक्षत कर दिया था.

इस कार्रवाई में पाकिस्तानी सेना के बॉर्डर एक्शन टीम का हाथ माना गया था. भारतीय सेना ने पाकिस्तान की इस बर्बरता का बदला लेने की बात कही थी.

सेना ने पीएम मोदी और रक्षामंत्री को हमले की जानकारी दी थी. विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान के उच्चायुक्त को तलब किया था.

मंगलवार को उत्तरी कश्मीर के बांदीपोर में सुरक्षाबलों ने लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकियों को मुठभेड़ में मार गिराया.

इन आतंकियों के पास से दो हजार के नोट बरामद हुए हैं. मुठभेड़ के बाद पूरे इलाके में तनाव पैदा हो गया.

स्थानीय लोगों ने जिहाद के समर्थन में नारेबाजी करते हुए सुरक्षाबलों पर पथराव शुरू कर दिया.

हिंसक भीड़ पर काबू पाने के लिए पुलिस को भी बल प्रयोग करना पड़ा. प्रशासन ने एहतियातन पूरे इलाके में धारा 144 लागा दी है.

Comments

comments

LEAVE A REPLY