अब क्या करेंगी ममता, नोटबंदी पर 72 घंटे के अल्टीमेटम की सीमा ख़त्म

कोलकाता. नोटबंदी के फैसले को वापस लेने के लिए केंद्र को दिया गया बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का 72 घंटे के अल्टीमेटम की समय सीमा सोमवार को ख़त्म हो गई.

अरविंद केजरीवाल के साथ मिलकर ममता ने केंद्र को इस फैसले को वापस लेने के लिए आजतक का समय देते हुए बड़े आन्दोलन की चेतावनी दी थी.

ममता बनर्जी की इस चेतावनी का केंद्र सरकार ने कोई संज्ञान नहीं लिया और पुराने 500 और 1000 रुपार के नोटों पर पाबंदी सहित उन्हें बदलने का काम बदस्तूर जारी है.

ऐसे में निगाहें केजरीवाल की तरफ तो नहीं लेकिन ममता की तरफ लगी थीं कि अब उनका अगला कदम क्या होगा.

अभी तक की गतिविधियों से जो संकेत मिले हैं उससे नहीं लगता कि ममता ने इस बारे में कोई सुविचारित योजना बनाई हो.

कहा जा रहा है कि अब ममता बनर्जी विभिन्न राजनीतिक दलों के साथ बातचीत कर आंदोलन की घोषणा करेंगी. वह आंदोलन क्या होगा, कब होगा, उसका स्वरुप कैसा होगा, फिलहाल इसकी कोई जानकारी नहीं है.

इस बीच तृणमूल कांग्रेस ने नोटबंदी के फैसले के खिलाफ 23 नवंबर को कोलकाता में कॉलेज स्क्वयार से धर्मतल्ला स्थित डोरिना क्रासिंग तक जुलूस निकालने का ऐलान किया है.

इसके अलावा आगामी शुक्रवार को प्रत्येक जिले में जुलूस निकालने व शनिवार को प्रत्येक ब्लॉक में विरोध जुलूस निकालने की घोषणा की गई है.

Comments

comments

LEAVE A REPLY