नोटबंदी पर आमिर ने फिर की ‘डरने’ की बात

बलाली. असहिष्णुता के मुद्दे पर अपनी पत्नी के डर की बात कह कर लोगों की आलोचना झेल चुके फिल्म अभिनेता आमिर खान ने अब नोटबंदी पर डर की बात की है.

पहलवान गीता फोगाट की शादी में शामिल होने हरियाणा के गाँव बलाली पहुंचे आमिर ने प्रधानमंत्री के नोटबंदी के निर्णय पर कुछ भी कहने से बचने की कोशिश की.

आमिर ने सिर्फ इतना कहा कि हम (फिल्मी हस्तियां) कुछ कहने से डरते हैं. हम जो कुछ कहते हैं, उसे भिन्न दिशा में लिया जाता है.

आमिर खान ने कहा कि वह प्रधानमंत्री के नोटबंदी के कदम से प्रभावित नहीं हुए हैं क्योंकि उनका सारा पैसा बैंकों में सुरक्षित है.

उन्होंने कहा, मुझे कोई दिक्कत नहीं हुई क्योंकि मेरा सारा पैसा बैंक में है और भुगतान चेक के जरिए होता है.

उल्लेखनीय है कि अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय समेत ज्यादातर बॉलीवुड हस्तियां सरकार के इस कदम के समर्थन में आगे आ गयी हैं.

जब आमिर से पूछा गया कि दिसंबर में रिलीज़ होने जा रही उनकी फिल्म ‘दंगल’ पर नोटबंदी से क्या असर पडेगा तो उन्होंने कहा, मुझे पता नहीं. मैं टिप्पणी नहीं करुंगा.

गौरतलब है कि आमिर इस फिल्म में गीता के पिता पहलवान महावीर सिंह फोगट का किरदार कर रहे हैं.

Comments

comments

LEAVE A REPLY