लिजी वेलासक्वेज 17 वर्ष की उम्र में तब चर्चा में आई, जब एक यूटयूब वीडियो ने उसे दुनिया की सबसे बदसूरत महिला करार दिया. दुनिया में सबसे बदसूरत महिला का दर्जा पा चुकीं लिजी अब एक मशहूर लेखिका, प्रेरक वक्ता और एंटी बुलींग कार्यकर्ता बन चुकी हैं.
एक अनोखे सिंड्रोम, जो उसके वजन को बढऩे से रोकता है, से पीड़ित लिजी ने डॉक्यूमेंटरी फिल्म ‘ए ब्रेव हार्ट :द लिजी वेलासक्वेज स्टोरी’ में अपनी जीवन यात्रा दिखाई है.
वेलासक्वेज ने बताया कि उसे कई फिल्मों और रिएलिटी टीवी से प्रस्ताव मिले, लेकिन उसने पहली बार फिल्म बना रहे निर्माता सारा हिर्श बोर्डो के साथ उनके प्रोडक्शन ‘वूमेन राइजिंग’ के बैनर तले काम करना स्वीकार किया.
डॉक्यूमेंटरी को पीजी-13 रेटिंग दी गई. बोर्डो ने कहा कि फिल्म में ‘सेफ स्कूल इम्प्रूवमेंट एक्ट’ को प्रेरित करने वाली असभ्य भाषा और त्रासदीपूर्ण कहानियां दिखाना जरूरी था.