चीन ओपन सुपर सीरीज़ प्रीमियर के फाइनल में सिंधू

फुझाउ. ओलंपिक मेडलिस्ट पीवी सिंधू ने कोरिया की सुंग जी ह्यून हो हराकर चाइना ओपन के महिला सिंगल के फाइनल में जगह बना ली हैं. फाइनल में वे चीन की सुन यू से भिड़ेंगी.

सेमीफाइनल में पहला सेट गंवाने के बाद सिंधू ने ह्यून को अगले दो सेट में पराजित कर मैच अपने नाम किया.

अब फाइनल में कल 20 नवंबर को 8वीं वरियता प्राप्‍त चीन की सुन यू से ओलिंपिक में रजत पदक विजेता सिंधू की टक्‍कर होगी.

पहले सेट में 11-21 से पिछड़ने के बाद सिंधू ने शानदार वापसी की और दो टक्‍कर वाले सेटों 23-21 और 21-19 से मैच जीत लिया.

इससे पहले कल सिंधू ने चीन की ही खिलाड़ी ही बिंगजियाओ को सीधे गेम में हराकर चीन ओपन सुपर सीरीज प्रीमियर के सेमीफाइनल में जगह बनाई थी.

सातवीं वरीय सिंधू ने इस सत्र में महिला एकल में चार खिताब जीतने वाली बिंगजियाओ को 22-20, 21-10 से हराया.

Comments

comments

LEAVE A REPLY