नींद में थे लोग जब हरियाणा के भूकंप से थर्राई दिल्ली

नई दिल्‍ली. गुरुवार तड़के जब लोग नींद में थे, तब हरियाणा में आए भूकंप से दिल्‍ली और एनसीआर में तेज झटके महसूस किए गए. रिक्‍टर स्‍केल पर भूकंप की तीव्रता 4.4 मापी गई.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, भूकंप का केंद्र हरियाणा के रेवाड़ी जिले स्थित बावल से 13 किलोमीटर दूर दक्षिण-पूर्व में था.

भूकंप का केंद्र जमीन से 10 किलोमीटर नीचे था. भूकंप की वजह से अभी तक जान-माल के किसी नुकसान की खबर नहीं है.

भूकंप सुबह 4:28 बजे आया. इसके बाद राजधानी और आसपास के इलाकों में तेज झटके महसूस किए गए.

ये झटके गुड़गांव, रेवाड़ी, फरीदाबाद, नोएडा, गाजियाबाद और अन्‍य जगहों पर आए. भूकंप के ये झटके तकरीबन एक मिनट तक महसूस किए गए.

ट्विटर पर दिल्ली के काफी लोगों ने भूकंप के झटके महसूस करने के बारे में लिखा है. कुछ लोगों ने बताया है कि उन्होंने तेज झटके महसूस किए.

Comments

comments

LEAVE A REPLY