डॉनल्ड जे ट्रम्प की अमेरिका में जीत से हैरान परेशान तथाकथित वाम और स्वनामधन्य लिबरल बिरादरी को फ्रांस की धुर दक्षिणपंथी नेशनल फ्रंट पार्टी की मरीन ली पेन नामक नेत्री से पहले ही चेता दिया जाए.
आज कल वो, “मौका ही नहीं मिला”, “पर्याप्त समय नहीं दिया”, “तैयारी नहीं थी” जैसे विलापों में भी लगे होते हैं ना?
तो जनाब एतद द्वारा सूचित किया जाता है कि तथाकथित वाम और उनके टुकड़ाखोर समर्थकों को फ़ौरन से पेश्तर मरीन ली पेन (@@MLP_officiel) का विरोध शुरू कर देना चाहिए था.
इन पर मेरा ध्यान कुछ ही रोज़ पहले, तब गया था जब इन्होंने ‘विक्ट्री फॉर लिबर्टी’ ट्वीट किया था.
ये इस्लामिक आतंकवाद और कट्टरपंथ की विरोधी हैं और आने वाले फ़्रांस चुनाव में एक प्रबल दावेदार होंगी.
इनकी पार्टी नेशनल फ्रंट पार्टी के अलावा भी कई दक्षिणपंथी जाग रहे हैं.
अल्टरनेटिव फॉर जर्मनी है, डेनिश पीपल्स पार्टी है, ऑस्ट्रियन पीपल्स पार्टी, नीदरलैंड की पार्टी फॉर फ्रीडम और इटली में फाइव स्टार मूवमेंट उत्थान पर है.
हम अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर तथाकथित पॉलिटिकली करेक्ट कहलाने वाले लोगों का विलाप सुनने वाले हैं.