नई दिल्ली. अब एक ही व्यक्ति बार-बार नोट बदलवाने के लिए लाइन में नहीं लग सकेगा. आज से नोट बदलवाने आए व्यक्ति की उंगली पर स्याही लगाने का काम शुरू कर दिया गया है.
नोटबंदी के बाद से बैंकों में लगी भारी भीड़ और अफरातफरी से निपटने के लिए सरकार ने यह नया और अनूठा तरीका निकाला है.
वित्त सचिव शक्तिकांत दास ने मंगलवार को कहा कि नोट बदलवाने वाले व्यक्ति की उंगली में वोट डालने वाली स्याही लगाई जाएगी. इससे और भीड़ से निपटने में मदद मिलेगी.
शक्तिकांत दास ने कहा कि हमें खबरें मिली हैं कि कुछ लोग बार-बार नोट बदलवाने के लिए लाइनों में लग रहे हैं.
उन्होंने कहा कि मंगलवार से ही बड़े शहरों में नोट बदलवाने पर स्याही लगाने की व्यवस्था शुरू हो जाएगी.
वित्त सचिव ने कहा कि ज्यादा से ज्यादा लोगों तक नए नोट पहुंचे, इस बात को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है.
दास ने कहा, ‘कुछ लोग मासूमों को लाइन में लगा रहे हैं. अगर एक ही आदमी बार-बार नोट बदलवाएगा तो दूसरे लोगों को दिक्कत आएगी.’
दास ने फिर दोहराया कि बैंकों के पास पर्याप्त मात्रा में कैश उपलब्ध है, इसलिए लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है.
इसके अलावा उन्होंने जनधन खाताधारकों से अपील करते हुए कहा कि वह दूसरे लोगों की राशि को अपने खाते में जमा न कराएं.
वित्त सचिव ने कहा कि ब्लैक मनी को खपाने के लिए जनधन खातों के इस्तेमाल पर सरकार नजर रख रही है और दोषियों के खिलाफ कड़ा ऐक्शन लिया जाएगा.
वित्त सचिव ने कहा कि हम धार्मिक संस्थाओं और ट्रस्टों से अपील करते हैं कि वे अपने पास जमा छोटी करंसी को अपनी नजदीकी बैंक शाखाओं में जमा करा दें. इससे मार्केट में छुट्टे पैसों की कमी नहीं होगी.
वित्त सचिव ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि सोशल मीडिया पर इस मुश्किल समय में तमाम तरह की अफवाहें फैलाई जा रही हैं.
उन्होंने कहा कि हाल में एक मेसेज वायरल किया गया कि बैंक कर्मियों ने हड़ताल की धमकी दी है, जो पिछले साल का था. उन्होंने कहा कि इस तरह की अफवाहों से बचा जाना चाहिए.