नोट बंद करने के फैसले पर कोई पुनर्विचार नहीं, बोले वेंकैया

pm-narendra-modi-venkaiah-naidu
file photo : PM Narendra Modi with union minister Venkaiah Naidu

नई दिल्ली. बड़े नोट बंद किए जाने के खिलाफ विपक्षी दलों की हायतौबा पर केंद्र सरकार ने दृढ़ता दिखाते हुए इस फैसले पर फिर से विचार करने की किसी भी संभावना से इनकार किया है.

इस सप्ताह शुरू होने जा रहे संसद सत्र के पहले बुलाई गई भाजपा संसदीय दल की बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू ने कहा कि देश की जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ है. फैसले पर दोबारा विचार करने का सवाल ही नहीं उठता.

नायडू ने कहा, ‘बैठक में सभी नोटबंदी के फैसले पर सहमत थे. सांसदों ने कहा कि यह एक ऐतिहासिक फैसला है.’ उन्होंने कहा कि देश के लोग ‘बड़े फायदे के लिए अस्थायी तकलीफें झेल रहे हैं.’

इस मौके पर नायडू ने विपक्ष के आलोचनाओं को आधारहीन बताकर खारिज किया और कहा कि सरकार आरोपों का सही समय पर जवाब देगी.

केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार ने कहा कि राजग के सभी घटक दलों ने नोटबंदी पर सरकार के फैसले का समर्थन किया.

उन्होंने कहा, ‘फैसले को तर्कसंगत परिणाम तक पहुंचाने के लिए सरकार द्वारा उठाए जा रहे कदमों पर चर्चा हुई. सरकार संसद के जरिए देश को संबोधित करेगी.’

Comments

comments

LEAVE A REPLY