केजरीवाल की शरण में आईं हाशिए पर पड़ीं पूनम आज़ाद, कीर्ति का जेटली पर ट्वीट बम

नई दिल्ली. कभी भारतीय जनता पार्टी की तरफ से दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के खिलाफ चुनाव लड़ चुकीं और लंबे समय से हाशिए पर पड़ीं पूनम सिंह आजाद ने अरविंद केजरीवाल की पार्टी का दामन थाम लिया है.

पूनम भाजपा से निलंबित नेता और सांसद कीर्ति आजाद की पत्‍नी हैं. वे दिल्ली भाजपा की उपाध्यक्ष भी रह चुकी हैं.

इसके अलावा पूनम आजाद भाजपा की दिल्ली इकाई की प्रवक्ता और तीन बार भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की सदस्य रह चुकी हैं.

रविवार को उन्‍होंने अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की, जिसके बाद मनीष सिसोदिया के साथ प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में पूनम ने उनकी पार्टी में शामिल होने का ऐलान किया.

उल्लेखनीय है कि वित्त मंत्री अरूण जेटली पर डीडीसीए के प्रमुख के रूप में उनके कार्यकाल के दौरान हुए कथित भ्रष्टाचार को लेकर लगातार हमले करने के कारण कीर्ति आज़ाद को भाजपा ने निलंबित कर दिया था.

पत्नी के केजरीवाल पार्टी में शामिल होने के बाद कीर्ति आज़ाद ने एक बार फिर भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.

कीर्ति आज़ाद ने एक ट्वीट का जवाब देते हुए ट्वीट किया है कि जिसकी वार्ड इलेक्शन जीतने की औकात नहीं वो वित्त मंत्री हैं और हम तो 1999 से चुनाव जीत रहे हैं जब मोदी गुजरात के सीएम भी नहीं बने थे.

Comments

comments

LEAVE A REPLY