न्यू ज़ीलैण्ड में 7.4 तीव्रता का भूकंप, क्राइस्ट चर्च के दक्षिणी हिस्से में सुनामी

वेलिंगटन. न्यू जीलैंड के कई शहरों में रविवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. क्राइस्ट चर्च में 7.4 तीव्रता का झटका महसूस किया गया.

क्राइस्ट चर्च के दक्षिणी हिस्से में सुनामी की लहरें देखी गईं. इनकी ऊंचाई छह फीट (दो मीटर) से ज्यादा थी. देश के सिविल डिफेंस डिपार्टमेंट ने भी सुनामी की बात कबूल की है.

यूएस जियोलॉजिकल सर्वे के मुताबिक, भूकंप का केंद्र क्राइस्ट चर्च से 91 किलोमीटर दक्षिणी द्वीपों में था.

लोगों से फौरन सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील की गई है. कई हेलिकॉप्टर बचाव कार्य में लगाए गए हैं.

तेज झटकों की वजह से बिजली और फोन लाइन्स ठप हो गई हैं. फिलहाल किसी शहर से किसी नागरिक को नुकसान की कोई खबर नहीं मिली थी.

क्राइस्ट चर्च के अलावा वेलिंगटन, टारांकी, हैमिल्टन और ऑकलैंड में भी झटके महसूस किए गए. ये झटके वर्ष 2011 के भूकंप से भी तेज थे.

उल्लेखनीय है कि न्यूजीलैंड में साल 2011 में भी 6.3 तीव्रता का भूकंप आया था. 185 लोगों की मौत हो गई थी जबकि 733 लोग घायल हुए थे.

भूकंप सोमवार रात (भारतीय समयानुसार रविवार शाम करीब 5 बजे) देश के दक्षिणी हिस्से में आया. न्यूजीलैंड के कई हिस्सों का संपर्क बाकी दुनिया से टूट जाने के कारण नुकसान की जानकारी नहीं मिल पाई है.

Comments

comments

LEAVE A REPLY