इस्लामाबाद. पाकिस्तान से आज़ादी की मांग कर रहे बलूचिस्तान में शनिवार को एक दरगाह में भीषण विस्फोट होने की ख़बर है. फिलहाल किसी आतंकी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है.
शुरुआती खबरों के अनुसार इस विस्फोट में कम से कम 30 लोगों के मारे जाने की आशंका है. जबकि 100 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ यह धमाका बलूचिस्तान के खुजदार जिले में सूफी संत शाह नूरानी बाबा की दरगाह के बाहर हुआ.
स्थानीय मीडिया के मुताबिक धमाका दरगाह के भीतर उस जगह पर हुआ जहां धमाल (सूफी रस्म) को अदा किया जाता है.
धमाके के बाद सुरक्षाबल मौके पर पहुंच गए हैं लेकिन बाहरी इलाका होने की वजह से यहां मदद पहुंचने में देर हो रही है.
इस इलाके के आसपास कोई अस्पताल भी नहीं है लिहाजा घायलों को तत्काल मदद नहीं मिल पा रही है.