अफगानिस्तान स्थित अमेरिकी एयरबेस पर हमला, धमाके में 4 की मौत, 14 घायल

bagram-air-base-afghanistan
file photo : Bagram air base in Parwan province Afghanistan

काबुल. शनिवार सुबह करीब 5.30 बजे अफगानिस्तान में अमेरिकी एयरबेस पर हमला हुआ है. धमाके में 4 लोगों की मौत हुई है जबकि 14 लोग घायल बताए जा रहे हैं.

बगराम एयरबेस में धमाका कैसे हुआ, इसकी कोई पुख्ता जानकारी नहीं मिल सकी है और फिलहाल किसी संगठन ने इसकी जिम्मेदारी नहीं ली है. हालांकि प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि यहां रॉकेट से हमला किया गया है.

उल्लेखनीय है कि इस एयरबेस पर दिसंबर में भी आत्मघाती हमला हुआ था, जिसमें अमेरिका के 6 सैनिकों की मौत हो गई थी.

नाटो से हमले की खबर की पुष्टि करते हुए कहा कि इसकी सूचना मिलते ही मेडिकल टीमों और फोर्स प्रोटेक्शन को मौके पर भेजा गया है.

बीते दो दिनों में इस तरह का ये दूसरा हमला है. गुरुवार की रात उत्तरी अफगानिस्तान के मजार-ए-शरीफ शहर में स्थित जर्मन वाणिज्य दूतावास पर आत्मघाती हमला किया गया था. इस हमले में दो कार बमों का इस्तेमाल किया गया था.

तालिबान ने इस हमले की जिम्मेदारी लेते हुए इसे कुंदुज प्रांत में इस महीने अमेरिका की तरफ से किए गए उस हमले का बदला बताया है, जिसमें करीब 32 नागरिकों की मौत हो गई थी.

Comments

comments

LEAVE A REPLY