मोदी हर वादा निभाएंगे, अगला निशाना प्रॉपर्टी और सोने पर लगाएंगे

PM Narendra Modi surgical strike on real estate market
After demonetization of big notes, property market might be on PM Modi's radar

अगले 6 महीने में 500 और 1000 पर हुई सर्जिकल स्ट्राइक का गुबार थम जाएगा.

बहुत संभव है कि अगली सर्जिकल स्ट्राइक प्रॉपर्टी और रियल एस्टेट (real estate) बाजार पर हो.

हो सकता है कि मोदी पूरे देश की कमर्शियल और रिहाइशी संपत्तियों की जानकारी चुपचाप एकत्र कर रहे हों.

उसके बाद प्रॉपर्टी की भी एक VDPS बोले तो volunteery disclosure of property scheme यानी संपत्ति की स्वैच्छिक घोषणा योजना ले के आएं।

भैया आओ…. अपनी नामी और बेनामी अचल संपत्ति, घर, मकान, दूकान, शोरूम और फार्महाउस घोषित करो.

अभी कर दो घोषित वरना बाद में मत कहना कि मौक़ा नहीं दिया.

उसी तरह सोने यानी gold पर भी होगी surgical strike…..

लोग पूछ रहे हैं, गोल्ड पर कैसे करेंगे सर्जिकल स्ट्राइक….

अरे भैया, उनका नाम मोदी है….. satan बोले तो शैतान मोदी….. इन्ने जरूर कोई उपाय सोच रखा होगा.

विदेशों में जमा धन वापस लाने की प्रक्रिया इस सरकार ने पहले दिन ही शुरू कर दी थी….. 2018 तक उसके भी परिणाम आने शुरू हो जाएंगे.

यकीन मानिए, मोदी अपना हर वादा निभाएंगे.

Comments

comments

LEAVE A REPLY