बिजली का बिल 2205 रूपए… जमा करने की अंतिम तारीख 15 नवंबर… बैंक-एटीएम बंद… बिजली विभाग तो सरकारी होता है… चलो कोशिश करते हैं…
“लीजिए बिल जमा कर लीजिए.”
“सौ-सौ के नोट ही लाए हैं न?”
“नहीं भाई, दो नोट हज़ार के हैं और एक 500 का.”
“नहीं ले पाउँगा सर, सौ के नोट लाइए.”
“अरे क्यों, सरकारी विभाग को तो ले लेना चाहिए.”
“सर, विद्युत् विभाग शासकीय नहीं, अर्ध-शासकीय है.”
घूमना हो गया, एक नई जानकारी भी मिल गई. और बिल…
बिल का तो जी ऐसा है कि 15 तारीख तक सौ के नोटों की व्यवस्था हो पाई तो ठीक अन्यथा विलंब शुल्क (पेनाल्टी) के साथ जमा कर दूंगा.
#SurgicalStrikeOnBlackMoney में अपन 28 रूपए का योगदान तो कर सकते हैं.
सबसे आग्रह है, कल बैंक खुलते ही हड़बड़ी न मचाएं, अत्यंत आवश्यक न हो तो धैर्य रखें, ज़रूरतमंदों को पहले मौका दें.
एक निवेदन और है, किसी और के बड़े नोट बदलवाने का उपकार आपके लिए ही मुश्किल का कारण बन सकता है, सो इससे परहेज़ करें.
लोगों की भलाई करने के और भी तरीके है न?