अबकी बार ट्रंप सरकार, यूएस में हिलेरी की हार

वाशिंगटन. अमेरिका में अबकी बार डोनाल्ड ट्रंप की सरकार होगी. रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेटिक उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन को हराकर नया इतिहास रच दिया है.

ट्रंप अमेरिका के 45वें राष्ट्रपति होंगे. ट्रंप को चुनाव में कुल 276 वोट मिले है जबकि हिलेरी को सिर्फ 218 वोट मिले.

अमेरिकी राष्ट्रपति के चुनाव में जीत के लिए 270 वोटों की जरूरत होती है. सीएनएन के मुताबिक हिलेरी क्लिंटन ने डोनाल्ड ट्रंप को फोन कर अपनी हार स्वीकार कर ली है.

जीत के बाद उत्साहित ट्रंप लोगों के सामने आए. उन्होंने कहा कि हिलेरी ने कुछ देर पहले मुझे फोन पर जीत की बधाई दी है.

उन्होंने कहा कि हिलेरी ने मेरे साथ डटकर मुकाबला किया. हिलेरी क्लिंटन ने लंबे समय तक अमेरिका की सेवा की है, उनका धन्यवाद.

ये जीत मेरे और अमेरिका के लिए अहम है. हम अमेरिका के सपनों को जानते हैं और उसे मिलकर पूरा करेंगे. हम अमेरिका के आर्थिक विकास दर को दोगुना करेंगे.

कोई भी सपना या मंजिल पहुंच से बाहर नहीं होती है. हर अमेरिकी को पता है कि उसके अंदर कितनी ताकत है.

राष्ट्रपति पद का चुनाव जीतने के लिए उम्मीदवार को निर्वाचन मंडल के 538 मतों में से 270 मत हासिल करने की आवश्यकता होती है.

ट्रंप ने ओहायो (18), उत्तर कैरोलिना (15), उत्तर डकोटा (निर्वाचन मंडल के तीन मत), दक्षिण डकोटा (तीन), नेब्रास्का (चार), कंसास (छह), ओकलाहोमा (सात), टेक्सास (38), व्योमिंग (तीन), इंडियाना (11), केंटुकी (आठ), टेनेसी (11), मिसीसिपी (छह), अरकंसास (छह), लुइसियाना (आठ), पश्चिम वर्जीनिया (पांच), अलबामा (नौ), दक्षिण कैरोलिना (नौ), मोंटाना (तीन), इडाहो (पांच) और मिसौरी (10) में जीत हासिल की.

हिलेरी कैलिफोर्निया (55), हवाई (चार), इलिनोइस (20), न्यूयार्क (29), न्यूजर्सी (14), मैरीलैंड (10), डिस्ट्रिक्ट ऑफ कोलंबिया (तीन), वरमोंट (तीन), मैसाचुसेट्स (11), कनेक्टिकट (सात), डेलावेयर (तीन), कोलेराडो (नौ), न्यू मेक्सिको (पांच) वर्जीनिया (13), ओरेगन (सात) और रोह्ड आइलैंड (चार) में विजयी रहीं.

Comments

comments

LEAVE A REPLY