ध्यान से देखिये हर एक उस चीज़ को, जो दिल्ली के बारे में आपको पसंद है. कोशिश करिये कि वे आपकी याद्दाश्त में घर कर जाये.
क्योंकि अगर हम अभी नहीं बदले, तो उन सभी चीज़ों पर हमेशा के लिए एक घनी धुंध छाने वाली है.
और हम झूठ बोल रहे होंगें, अगर हम यह कहते हैं कि यह किसी और की गलती है.
इस शहर ने हमें पनाह दी, नौकरी दी, रोटी दी. क्या इतिहास हमें इसकी मौत के कारण के रूप में याद करेगा?
#MyRightToBreathe #GenerallySaying
– जनरल वी के सिंह की फेसबुक पोस्ट से साभार