हमारा PM है… हमनें चुना है… शेर चुना है…

narendra-modi-ndtv

लोकतंत्र में जनता जनार्दन होती है.

लोक का ही तंत्र होता है. वही स्वामी हैं.

प्रतिनिधि और सरकार और उसका पूरा तंत्र, सेवक हैं.

पर जनता को चाहिए कि एक बार यदि चुन लिया तो पूरे 5 साल काम करने का मौका दे. हर तीसरे दिन फीता उठा के छाती नहीं नापनी चाहिए.

अभी महीना भर पहले ही तो बेचारे ने पूरा मेडिकल कराया है. पूरे 66 इंच सीना नपाया था.

अब आज फिर निकम्मा नालायक घोषित कर दिया भक्तों ने….

एक दिन का बैन हटाया नहीं है, सिर्फ स्थगित किया है, hold पर रखा है.

बोले तो टाल दिया है कुछ दिन के लिए, कोई क्लीन चिट नहीं दे दी है… न डरी है सरकार.

इसलिए भाई लोगों को इतना अधीर नहीं होना चाहिए.

माना कि PM नहीं बल्कि आपकी तो लौंडी बांदी है…. आपकी तो जोरू समान है…. जैसे मर्ज़ी हाँक लो…. पीट लो…. फिर भी, जोरू से भी, रोज़ाना वफादारी का सुबूत नहीं मांगना चाहिए.

अपनी बीवी पर शक़ करना अच्छी बात नहीं.

जो लोग अपनी बीबी पर शक़ करते हैं, वो दरअसल अपनी खुद की मर्दानगी पर सवालिया निशान खड़ा करते हैं.

हमारा स्टैंड यूँ है कि हमारा PM है…. हमने चुना है…. शेर चुना है.

मर्द आदमी है.

न हमको धोखा देगा, न कभी निराश करेगा.

अब रोज़-रोज़ की सरकार चलाने की, रोज़मर्रा के क्रिया कलापों में उसे daily basis पर कभी मर्द और कभी नपुंसक घोषित करना उचित नहीं.

जो मर्द है वो मर्द है. रोज़-रोज़ उसका masculanity test करना और उसका testistorone level चेक करना अच्छी बात नहीं.

निश्चिन्त रहिये आपका PM न आपको धोखा देगा, न निराश करेगा.

वो NDTV को भी बड़ी महीनी से मारेगा… बस हिम्मत रखिये…

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : इस आलेख में व्यक्त किए गए विचार लेखक के निजी विचार हैं. इस आलेख में दी गई किसी भी सूचना की सटीकता, संपूर्णता, व्यावहारिकता अथवा सच्चाई के प्रति मेकिंग इंडिया ऑनलाइन (www.makingindiaonline.in) उत्तरदायी नहीं है. इस आलेख में सभी सूचनाएं ज्यों की त्यों प्रस्तुत की गई हैं. इस आलेख में दी गई कोई भी सूचना अथवा तथ्य अथवा व्यक्त किए गए विचार मेकिंग इंडिया ऑनलाइन के नहीं हैं, तथा मेकिंग इंडिया ऑनलाइन उनके लिए किसी भी प्रकार से उत्तरदायी नहीं है.

Comments

comments

LEAVE A REPLY