सिंगापुर. चौथी एशियन चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारतीय महिला हॉकी टीम ने चीन को 2-1 से हरा दिया है.
बेहद रोमांचक और श्वांसरोधक मुकाबले में भारतीय टीम ने आखिरी मिनट में गोल दागकर खिताब अपने नाम किया.
सिंगापुर में हुए इस टूर्नामेंट के फाइनल मैच में भारत की ओर से दीपिका ने मुकाबला पूरा होने के 20 सैकंड पहले विजयी गोल दागा.
फाइनल मैच में भारत ने शुरुआत भी अच्छी की और ग्रेस इक्का के गोल से 13वें मिनट में बढ़त बना ली.
दो क्वार्टर तक टीम ने बढ़त को बनाए रखा. लेकिन तीसरे क्वार्टर में चीन ने वापसी की. चीन की झूंग मेंगलिंग ने 44वें मिनट में गोल दागा.
मैच के आखिरी क्वार्टर में दोनों टीमों ने एक-दूसरे पर खूब हमले बोले. लेकिन दोनों की डिफेंस ने गजब का खेल दिखाया.
आखिरकार भारत को सफलता मिली. दीपिका ने गोल दागकर चीन का सपना तोड़ दिया.
भारत को इस टूर्नामेंट में केवल एक हार मिली. लीग मैच में उसे चीन ने ही 3-2 से हराया था.
इसके चलते चीन तालिका में टॉप पर रहा. लेकिन फाइनल में भारतीय महिलाओं ने बदला लेते हुए खिताब भी जीत लिया.
उल्लेखनीय है कि इससे पहले पुरुषों की एशियन चैंपियंस ट्रॉफी पर भारतीय टीम ने पाकिस्तान को हराकर कब्जा किया था.