मुंबई. रिलायंस जियो ने अपने सिम की होम डिलीवरी शुरू कर दी है. अब आपको जियो की फ्री सर्विस का फायदा उठाने के लिए लंबी लाइन में लगने की जरूरत नहीं पड़ेगी.
बीती 5 सितंबर को रिलायंस जियो की कमर्शियल सर्विस की शुरूआत की गई थी. इसके तहत लोगों को 31 दिसंबर तक फ्री 4G सर्विस दी जा रही है.
इसलिए बड़ी संख्या में लोग सिम लेने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन उम्मीद से कहीं ज्यादा संख्या होने के कारण लोगों को सिम नहीं मिल रही है.
इसी को देखते हुए अब रिलायंस अपने ग्राहकों को जिओ सिम होम डिलीवरी के ज़रिये मुहैया कराने जा रही है.
ग्राहकों को जिओ सिम पाने के लिए बस एक छोटी सी प्रक्रिया अपनाना पड़ेगी. इसके बाद आप JIO के साथ इन्टरनेट का अनलिमिटेड लाभ उठा पाएंगे.
आइये हम आपको बताते हैं इस प्रोसेस के बारे में, जो बेहद आसान और कम समय में हो पूरा हो जाएगा.
सबसे पहले आपको अपने फोन में ‘MyJio’ App को इंस्टॉल करना होगा. ऐप इंस्टाल हो जाने के बाद आपको एक वेलकम ऑफर कोड जनरेट करना है.
इसके बाद आपको रिलायंस जिओ की वेबसाइट पर जा कर सिम से सम्बंधित जानकारी भरनी होगी.
बस इतनी से प्रक्रिया के बाद कंपनी का JIO एग्ज़िक्यूटिव आपके घर आकर आपसे आपका आधार कार्ड नंबर लेगा.
इसके बाद वह एग्ज़िक्यूटिव एक डिवाइस पर आपके फिंगरप्रिंट लेगा और आपका JIO कोड मांगेगा.
इस कोड को देने के बाद मात्र 15 मिनट में आपकी सिम एक्टिवेट हो जाएगी और आप जिओ के फ्री इन्टरनेट का लाभ उठा पाएंगे.