जो भी अपने घर से दूर, छठ पर्व को मिस कर रहे हैं, गायिका शारदा सिन्हा का यह वीडियो देखने के बाद उनके आंसू ज़रूर छलकेंगे…
माँ की शारीरिक अक्षमता के कारण घर में छठ की परंपरा समाप्त होने के कगार पर है. घर की परंपरा बचाये रखने के लिये विदेश में रह रही बहू छठ का व्रत रखने का निश्चय करती है.
प्यार, रिश्ते, संस्कृति, सभ्यता, परंपरा और यादों का अत्यंत मनमोहक संगम है.
एक बार ज़रूर देखें
– शिवि स्निग्ध