चुनिंदा ATMs उगलेंगे सिर्फ सौ के नोट, RBI शुरू कर रहा पायलट प्रोजेक्ट

cental-bank-of-india-atm

मुंबई. आम जनता की 100 रुपये के नोट की जरूरत को पूरा करने के लिए रिजर्व बैंक एक नई योजना ला रहा है.

रिजर्व बैंक एक ऐसे पायलट प्रोजेक्ट पर काम कर रहा है, जिसके तहत देशभर में 10 प्रतिशत एटीएम से सिर्फ 100 रूपए के नोट निकलेंगे.

आरबीआई द्वारा जारी केंद्रीय बैंक की अधिसूचना के अनुसार स्वच्छ नोट नीति के तहत 100 रुपये के नोट की मांग को पूरा करने के लिए प्रयास किये जाएंगे.

अधिसूचना में कहा गया है, ‘स्वच्छ नोट की नीति के तहत जनता की 100 रुपये के नोट की उचित जरूरत को पूरा करने का प्रयास किया जाएगा. बैंकों को अपने एटीएम में पर्याप्त संख्या में 100 रुपये के नोट डालने चाहिए.’

अधिसूचना के मुताबिक एक पायलट परियोजना के तहत देश में 10 फीसदी एटीएम से विशिष्ट रूप से 100 के नोट निकाले जा सकेंगे.

इसके लिए आरबीआई ने बैंकों को 10 फीसदी एटीएम में व्यवस्था सुनिश्चित करने की सलाह दी है.

रिजर्व बैंक ने हाल में बैंकों के उन कदमों की समीक्षा की, जिसके तहत ऐसे एटीएम लगाए जाने हैं जो कम मूल्य का नोट दें.

Comments

comments

LEAVE A REPLY