Facebook Celebrity Smita Tandi : सबले बढ़िया छत्तीसगढ़िया

इस तस्वीर को शायद पहचानने लगे होंगे आप. दुनिया के सबसे प्यारे लोकतांत्रिक मंच फ़ेसबुक की यही तो ख़ासियत है कि वह सितारों को पहचानते हुए उसे आसमान मुहैया करा देता है.

जहां ट्वीटर जैसा अभिजात्य मंच आपकी बात को सुनने लायक तब समझता है जब आप सेलिब्रिटी हों, वहीं फ़ेसबुक इस मायने में अनोखा है कि अगर आपके पास कहने लायक कुछ हो तो वह आपको सेलिब्रिटी बना देता है, जैसे Smita Tandi बन गयी.

छत्तीसगढ़ पुलिस की कांस्टेबल स्मिता के फ़ेसबुक पर आज 7 लाख से ज़्यादा फोलोवर हैं. देश भर के लगभग सभी बड़े अख़बारों ने स्मिता की कहानी को कवर किया है.

आप जानते ही होंगे कि लाइक ख़रीद कर फ़र्ज़ी सेलिब्रिटी बने लोगों के बरक़्स ऐसे हीरोज़ की बखत कहीं ज़्यादा है. इस बहादुर और सरोकारी सिपाही की वाल पर जाइए. दर्जनों महत्वपूर्ण पेपर कटिंग और लिंक्स आपको बखान करते मिलेंगे इनकी सफलता के.

बधाई स्मिता. सबले बढ़िया छत्तीसगढ़िया.

– पंकज कुमार झा

Comments

comments

LEAVE A REPLY