भोपाल. मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल की सेंट्रल जेल से भागे 8 सिमी आतंकियों को पुलिस एनकाउंटर में मार दिया गया है.
ड्यूटी पर मौजूद हेड कॉन्स्टेबल को मारकर फरार हुए स्टूडेंट्स इस्लामिक मूवमेंट ऑफ़ इंडिया के इन 8 आतंकियों को भोपाल के बाहरी इलाके इंतखेड़ी गांव में ढेर किया गया है.
पुलिस ने बताया कि आतंकियों के पास हथियार भी थे. उन्होंने फायरिंग की तो पुलिस ने आत्मरक्षा में फायरिंग की. क्रॉस फायरिंग में सभी आतंकी मारे गए.
इससे पहले गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने प्रदेश के मुख्यमंत्री से बात की. आतंकियों के इस एनकाउंटर के पीछे एटीएस, भोपाल पुलिस और आईबी का साझा ऑपरेशन था.
आतंकवादियों के भाग निकलने के बाद सरकार ने कार्रवाई करते हुए जेल के 5 अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया था.
भागने वाले सभी 8 आतंकी शेख मुजीब शेख, खालिद, मजीद, अकील खिलजी, जाकिर, महबूब, अमजद और सलिख थे. मुजीब अहमदाबाद-बॉम्बे ब्लास्ट का मास्टर माइंड था.
इसमें से कुछ आतंकी वे भी थे जो 2013 में खंडवा जेल से भागे थे. घटना रात करीब 3 बजे की है. आतंकियों पर देशद्रोह और अन्य कई संगीन मामले दर्ज है.