कुम्हारों की मुस्कराहट और थैंक्यू दीदी में ही है मेरे 15 लाख

कानपुर में लगभग 40 प्रतिशत घरों ने झालरें नहीं लगायी हैं, हम भी उनमें से एक गौरवान्वित. चीन बौखला रहा है, हमारे कुम्हार मुस्कुरा रहे हैं. राजकीय बालिका गृह, कानपुर की बालिकाओं द्वारा बनायी गयी मोमबत्तियों को खरीदने के बाद एक स्नेह से लबालब ‘थैंक्यू दीदी’ भी मिला था. कुम्हारों की मुस्कराहट और उस ‘थैंक्यू … Continue reading कुम्हारों की मुस्कराहट और थैंक्यू दीदी में ही है मेरे 15 लाख