श्रीनगर. नियंत्रण रेखा पर बुधवार रात से हो रही पाकिस्तान की ज़बरदस्त गोलीबारी अभी तक जारी है. ऐसा कहा जा रहा है कि पाकिस्तान की सेना एलओसी (नियंत्रण रेखा) के बेहद नजदीक पहुंच चुकी है.
बुधवार की देर रात से लगातार पाकिस्तान की ओर से हो रही फायरिंग के बीच गुरूवार की रात को आतंकियों ने तंगधार में आर्मी पोस्ट पर आतंकी हमला किया है.
अब नया मोर्चा खोलते हुए पाकिस्तान की तरफ से आज सुबह पांच बजे से नौशहरा सेक्टर में भीषण गोलीबारी जा रही है.
बीएसएफ के प्रवक्ता का कहना है कि हमारे जवान पाक के नापाक इरादों का मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं.
सुंदरबनी और पल्लनवाला सेक्टर में भी पाक ने भीषण गोलीबारी की है. कठुआ में गोलीबारी में एक लड़की घायल हो गई है.
इस बीच सेना के एक जवान के शहीद होने की खबर है. तंगधार, अखनूर सेक्टर, मेंढर और अरनिया में रह-रहकर जबरदस्त फायरिंग की जा रही है.
इस बारे में सेनाध्यक्ष की तरफ से रक्षामंत्री और गृहमंत्री को जानकारी दी गई. साथ ही, बीएसएफ के डीजी ने इस बारे में एनएसए को विस्तृत ब्यौरा दिया.
उधर, पाकिस्तान के रक्षामंत्री ख्वाजा आसिफ ने ट्वीट कर कहा कि भारत-पाकिस्तान की सीमा पर तनाव कई गुणा बढ़ चुका है.
ताजा हालात के बारे में गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने बीएसएफ के अधिकारियों से बात की. गृहमंत्री ने कहा कि पहले फायरिंग न करें लेकिन अगर उधर से फायरिंग लगातार की जा रही है तो वह उसका मुंहतोड़ जवाब दें.