महानता बलिदान के बिना अर्जित नहीं की जा सकती.
हमारी पीढ़ी स्वतंत्र वायु में साँस ले पाए, इसमें हमारे स्वतंत्रता सैनानियों का बलिदान निहित है. स्वतंत्रता के उपरान्त हम निर्विघ्न देश को सोने की चिड़िया बनाने के लिए अग्रसर है, इसमें निस्संदेह हमारे सैनिकों का बलिदान निहित है.
क्या आपकी जानकारी में कोई ऐसा परिवार है जिसका सैनिक सदस्य दिवाली में घर पर नहीं है? आपसे सविनय निवेदन है कि उस परिवार को अपने साथ त्यौहार मनाने का सादर निमंत्रण देना न भूलें.
अपने मित्रों को भी आग्रह करें कि वे भी ऐसा करें.
फर्क पड़ेगा.
जय हिन्द.
#GenerallySaying #DiwaliWithFamilyOfHeroes #Sandesh2Soldiers
– General V.K. Singh Facebook Post