इंदिरा नुई जन्मदिन : भारत की बेटी, जो है विश्व की 100 सफल महिलाओं में से एक

इंदिरा कृष्णमूर्ति नुई का जन्म 1955 में चेन्नई में हुआ था. प्रारंभिक शिक्षा के बाद मद्रास क्रिश्चियन कॉलेज से भौतिकी, रसायन विज्ञान और गणित में उन्होंने स्नातक की डिग्री प्राप्त की और भारतीय प्रबंधन संस्थान, कोलकाता से स्नात्त्कोत्तर किया.

इसके बाद अमेरिका स्थित येल यूनिवर्सिटी से पब्लिक और प्राइवेट मैनेजमेंट का अध्ययन किया. मोटोरोला एवं अन्य कंपनियों में काम करने के बाद वे पेप्सिको में शामिल हुई और अब वे इसकी अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं.

वे अमरीका सरकार के कई बोर्डों की सदस्य भी हैं पेप्सिको की CEO के रूप में उनको 1.5 करोड़ डॉलर(रु 90 करोड़) की वार्षिक आमदनी होती हैं.

फोर्ब्स सर्वेक्षण के अनुसार इंदिरा नूई दुनिया की तीसरी सबसे ताकतवर महिला हैं. नुई की शादी राज कुमार नूई से हुई. उनकी दो बेटियाँ है. उनकी बड़ी बहन चंद्रिका कृष्णमूर्ति टंडन एक प्रसिद्ध गायिका है.

भारत सरकार द्वारा उन्हे पद्म भूषण से सम्मानित किया गया है. आर्थिक रणनीति तय करने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा द्वारा इंदिरा नुई को चर्चा के लिए अक्सर आमंत्रित किया जाता है.

जन्मदिन पर भारत की बेटी इंदिरा नुई को समग्र सफल जीवन के लिए अशेष शुभकामनायेँ!

Comments

comments

LEAVE A REPLY