बालः पठति – बालक पढ़ता है.
बालाः पठन्ति – (अनेक) बालक पढ़ते हैं.
शिष्यः नमति – शिष्य नमन करता है.
शिष्याः नमन्ति – शिष्य नमन करते हैं.
अग्रजः वदति – बड़ा भाई बोलता है.
अग्रजाः वदन्ति – बडे भाई बोलते हैं.
जनकः पश्यति – पिताजी देखते हैं
जनकाः पश्यन्ति – पिता देखते हैं. (केवल व्याकरणार्थ, पिता एक ही होता है, अनेक नहीं )
पितृव्यः पृच्छति – चाचाजी पूछते हैं.
पितृव्याः पृच्छन्ति – चाचा पूछते हैं.
पुत्रः गच्छति – पुत्र जाता है.
पुत्राः गच्छन्ति – पुत्र जाते हैं.
- मुकुन्द हम्बर्डे
- पहली कक्षा का पाठ – संस्कृत कक्षा -1 : शुरू करो संस्कृताक्षड़ी लेके प्रभु का नाम
अच्छी पहल!
शुभकामनाएं
इसे निरंतर आगे बढाते रहें