भारत ने जीता कबड्डी विश्व कप, ईरान को दी मात

kabaddi-world-cup-final-2016-india-iran

अहमदाबाद. कबड्डी विश्व कप के फाइनल में शनिवार को मेजबान भारत ने अपने कड़े प्रतिद्वंद्वी ईरान को नौ अंकों के अंतर से हरा खिताब पर कब्जा जमाया.

मौजूदा चैम्पियन भारत ने ईरान को 38-29 से मात देते हुए तीसरी बार खिताब अपने नाम किया.

भारत की जीत के हीरो दिग्गज रेडर अजय ठाकुर रहे, जिन्होंने मैच में कुल 12 अंक हासिल किए.

भारत ने मैच की पहली रेड डाली लेकिन कप्तान अनूप कुमार खाली हाथ लौटे. अजय ठाकुर ने भारत का खाता खोला और फिर स्कोर 2-0 कर दिया.

ईरान के मिराज ने अपनी टीम का खाता खोला और फिर ईरान ने बोनस अंक हासिल करते हुए 2-2 से बराबरी कर ली.

मिराज ने दो अंक लेते हुए अपनी टीम को 9-7 से आगे कर दिया था. यहां भारत ने सुपर टैकल करते हुए दो अंक हासिल कर स्कोर 10-9 कर लिया.

ईरान ने बढ़त को कायम रखते हुए हाफ टाइम तक भारतीय टीम पर 18-13 की बढ़त ले ली थी.

दूसरे हाफ में भारत ने अपनी रणनीति में बदलाव किया. इस हाफ में मिराज ने एक बार फिर अपनी टीम का खाता खोला. ईरान ने 19-14 की बढ़त ले ली थी.

अजय ठाकुर ने इस हाफ में लगातर सफल रेड डालते हुए भारत को 20-20 की बराबरी पर ला खड़ा किया.

बराबरी के बाद भारत ने ईरान को ऑल आउट कर स्कोर 24-21 कर निर्णायक बढ़त हासिल कर ली और 38-29 से जीत हासिल की.

Comments

comments

LEAVE A REPLY