जम्मू कश्मीर के 12 राष्ट्रविरोधी अफसर बर्खास्त, यूनिवर्सिटी का सहायक रजिस्ट्रार भी शामिल

Kashmir University
Kashmir University

श्रीनगर. जम्‍मू-कश्‍मीर में देश विरोधी गतिविधियों की वजह से 12 वरिष्‍ठ अधिकारियों को बर्खास्‍त कर दिया गया है.

बर्खास्त किए गए लोगों में कश्मीर यूनिवर्सिटी के सहायक रजिस्ट्रार भी शामिल हैं.

इनके अलावा शिक्षा, रेवेन्यू, स्वास्थ्य, इंजीनियरिंग और खाद्य आपूर्ति विभाग के कर्मचारी हैं.

इन अफसरों पर पुलिस की रिपोर्ट सामने आने के बाद मुख्‍य सचिव ने कार्रवाई करने का फैसला लिया, जिसके बाद मुख्‍य सचिव के आदेश पर इन अधिकारियों को बर्खास्‍त कर दिया गया.

राज्य के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि राज्य सरकार ने एक दर्जन से ज्यादा कर्मचारियों को राष्ट्रविरोधी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में बर्खास्त कर दिया है.

जानकारी के अनुसार, जम्‍मू-कश्‍मीर के जिन 12 अफसरों को बर्खास्‍त किया गया है, उनके खिलाफ देश विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप हैं.

इस तरह के मामले में संलिप्‍तता की बात पता चलने पर राज्‍य की पुलिस ने तहकीकात शुरू की थी. पुलिस ने इन अफसरों को लेकर एक अहम जांच रिपोर्ट तैयार की थी.

सूत्रों के अनुसार, इन अधिकारियों के देश विरोधी गतिविधियों में शामिल होने को लेकर आरोप लगाए गए.

अधिकारी ने बताया कि राज्य की पुलिस ने इन सभी अधिकारियों की राष्ट्रविरोधी भूमिका से जुड़ी रिपोर्ट मुख्य सचिव को सौंपी जिसके बाद उन्होंने सभी संबंधित विभागों के प्रमुखों को बर्खास्त करने के लिए कहा.

अधिकारी ने बताया कि राज्य सरकार ने राज्य के संविधान के आर्टिकल 126 के तहत इस कार्रवाई को अंजाम दिया है.

अधिकारियों का कहना है कि इनमें से कुछ कर्मचारियों पर पहले से ही पब्लिक सेफ्टी एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है जबकि कुछ लोग अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए फरार हैं.

आतंकी बुरहान वानी के मारे जाने के बाद से अशांत चल रही घाटी में इसे बड़ी प्रशासनिक कार्रवाई माना जा रहा है.

Comments

comments

LEAVE A REPLY