Tacos Recipe : विदेशी समोसे

यूं तो हमारे देसी समोसे का कोई जोड़ नहीं, ना स्वाद में ना बनाने के तरीके में, लेकिन समोसे से मिलती जुलती Tacos Recipe आपके बच्चों को ज़रूर पसंद आएगी. इसमें आप आलू के अलावा आप मनचाही सामग्री भर सकते हैं.

Tacos Recipe के लिए सामग्री

2 कप मैदा

1 कप कॉर्न फ्लौर

1/4 छोटा चम्मच नमक और तेल

भरावन के लिए

एक कप अंकुरित अनाज (मूंग, मोठ, चना)

1 मध्यम आकार का उबला आलू

बारीक कटी हरी मिर्च

1 छोटा बारीक कटा टमाटर

1/2 कप दही

स्वादानुसार नमक

काला नमक

लाल मिर्च

भुना पिसा जीरा

चाट मसाला

हरी मिर्च और बारीक सेंव

विधि

टाकोज़ बनाने के लिए मैदे में कॉर्न फ्लौर और नमक मिलाएं और पानी डालकर आटा गूंथ लें. लोई बनाएं और पतली रोटी जैसा बेल लें. कांटे से पूरी रोटी पर निशान बनाएं, जिससे ये फूले नहीं, गर्म तेल में डालकर फटाफट पलट दें और निकालकर एक नैपकिन में रखकर हल्के हाथों से कोई गोल रूलर बीच में रखकर हल्का-सा दबाएं, जिससे उसमें मुड़ने का निशान आ जाए.

अब आलू बारीक काट लें और अंकुरित अनाज भाप से नरम कर लें. 1 बड़ा चम्मच तेल गर्म कर अंकुरण डालकर भूनें. लाल मिर्च, हरी मिर्च, दोनों नमक, चाट मसाला, जीरा, आलू, टमाटर मिलाएं. एक प्लेट में टाकोज़ रखें. अंकुरण भरें. दही, मसाले, चटनी व बारीक सेंव डालकर सर्व करें.

लीजिये पूरी हुई आपकी Tacos Recipe

मेकिंग इंडिया के रेसिपी सेक्शन से अन्य मज़ेदार रेसिपीज़ पढ़ने के लिए कृपया इस लिंक पर क्लिक करें

माँ की रसोई से विशेष रेसिपीज़ के लिए यहाँ क्लिक करें

माँ जीवन शैफाली के सारे लेख पढ़ने के लिए कृपया इस लिंक पर जाएं

Comments

comments

LEAVE A REPLY