मेरी पुस्तक ‘थर्टी मिनट्स’ जिसने भी पढ़ी यही कहा इस पर तो फ़िल्म बननी चाहिए और अंततः मेरे मित्र, डायरेक्टर- प्रोड्यूसर येसुदास ने इसे करके दिखाया.
उन्हें कहानी पर भरोसा था और मुझे उनके सपने पर…
मुम्बई में “30 मिनट्स” का ट्रेलर और म्युजिक अभिनेता अक्षय कुमार के हाथों रिलीज हुआ.
11 नवम्बर को फ़िल्म देशभर के सिनेमाघरों में होगी.
फ़िल्म में मुख्य भूमिका में हैं हितेन पेंटल, ऋषिता भट्ट और वरिष्ठ अभिनेता पेंटल. कुछ ही देर में ट्रेलर यू ट्यूब पर और और संगीत रेडियो और टीवी पर होगा. फिलहाल तो मुम्बई की गलियों में लगे पोस्टरों पर कहानी के साथ अपना नाम देखकर खुश हूँ और इस ख़ुशी को आप सबसे बांटना चाहता हूँ.
“30 मिनट्स” की पूरी टीम को दिल से बहुत बहुत बधाई और शुभकामनाएं…
– Vivek Mishra